• Mon. Dec 23rd, 2024

Shrey Tv

India`s No.1 News Portal

*अनशन मैन का अनशन*

*नमस्कार आप देख रहे हैं श्रेय टीवी आगे बढ़ते हैं खास खबर की ओर*

📍लोकेशन रीवा

*अनशन मैन का अनशन*

*👉जिला पंचायत सीईओ की पूर्णकालिक पदस्थापना को लेकर अनशन जारी// ग्राम पंचायतों जनपद पंचायतों एवं जिला पंचायत में भ्रष्टाचार और योजनाओं में धांधली को लेकर अनशन जारी// बृजेश कुमार कोरी जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 13 लालमणि त्रिपाठी जिला सदस्य वार्ड क्रमांक 15 सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी सहित दर्जन भर जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत परिसर में ही धरने पर बैठे//*

*📍देश में पंचायतीराज व्यवस्था लाने के पीछे का उद्देश्य था कि सुदूर ग्रामों में बसे हुए सबसे निचले कतार में खड़े नागरिकों को शासन की योजनाओं सड़क, बिजली, पानी, पेंशन, राशन, आवास, शौचालय सहित समय समय पर आने वाली शासन की अन्य योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। विधायक निधि सांसद निधि वित्त आयोगों और नरेगा योजना की अरबों खरबों की राशि सरकार आम नागरिकों के विकास के लिए खर्च करने का दावा करती है। लेकिन दावा और हकीकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की जहां मनरेगा योजना के कार्य मजदूरों के स्थान पर मशीनों से करवाए जाते हैं फर्जी NMMS की फोटो अपलोड की जाती हैं वहीं विधायक सांसद निधियों की राशियों का उपयोग विधायकों और सांसदों के विकास और जेब भरने में उपयोग हो रही हैं। वित्त आयोगों की हजारों करोड़ों रुपए की राशियों का उपयोग पंचायतें और जनपद जिला के अधिकारी पदाधिकारी अपने व्यक्तिगत हित साधने में लगा रहे हैं। कागजों पर तो विकास कायों की भरमार लगी है लेकिन मौके हकीकत कुछ और बयान करती हैं। वर्तमान में तो जन कल्याण पर्व चल रहा है लेकिन हालात यह हैं की जब सीईओ जिला पंचायत ही नहीं हैं तो इस पर्व को सार्थक ढंग से क्रियान्वित कौन करेगा यह अपने आपने ही बड़ा सवाल है*

*➡️इन्ही जनहितैषी मुद्दों को लेकर जिला पंचायत रीवा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी की पूर्णकालिक पदस्थापना सहित भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर दिनांक 19 दिसंबर 2024 से अनवरत धरना अनशन जिला पंचायत परिसर में जारी है। गौरतलब है की अनशन के विषय में विज्ञप्ति 16 दिसंबर को ही जिला पंचायत सदस्य लालमणि त्रिपाठी एवं सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी सहित अन्य नागरिकों द्वारा कमिश्नर रीवा संभाग जिला कलेक्टर रीवा एसपी रीवा एवं सीईओ जिला पंचायत रीवा को दिया जाकर मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन एवं चीफ सेक्रेटरी सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग को ईमेल आदि ट्विटर फेसबुक आदि के माध्यम से भेजे गए थे। मामले का समय पर निराकरण न होने से आधा दर्जन जिला पंचायत सदस्यों एवं सामाजिक आरटीआई कार्यकर्ता सहित लोग जिला पंचायत परिसर में ही दिनांक 19 दिसम्बर को धरने पर बैठ गए जो निरंतर जारी है। धरने में भीषण हाड़ गला देने वाली ठंड में प्रदर्शनकारी रात में भी जिला पंचायत परिसर में डटे रहे। धरने के पहले दिन 19 की रात लगभग साढ़े 6 बजे प्रभारी सीईओ जिला पंचायत रीवा सपना त्रिपाठी आईं और धरने पर बैठे जिला पंचायत सदस्यों को मनाने का प्रयास किया लेकिन उनके पास कोई सार्थक निराकरण न होने से बात नहीं बन सकी। जिला पंचायत सदस्य लालमणि त्रिपाठी ने बताया की वह धरने से तब तक नहीं उठेंगे जब तक कमिश्नर रीवा संभाग स्वयं आकर समस्या का निराकरण नहीं करते और सरकार तक उनकी मांगे नहीं पहुंचाते।*

*📍देखा जाए तो पिछले 6 माह से अधिक समय से सीईओ जिला पंचायत का कामकाज ठप्प पड़ा हुआ है। भ्रष्टाचार की समस्या व्यापक स्तर पर हैं और आम जनता की तो बात छोड़ दें यहां तो जन प्रतिनिधियों के यह हालात हैं की उनकी तक सुनवाई नहीं हो पा रही है।*

*➡️धरने में जो लोग मौजूद रहे उनमें जिला पंचायत के लगभग दर्जन भर सदस्य लालमणि त्रिपाठी, बृजेश कोरी, सुंदरियां आदिवासी, योगेंद्र सिंह, ममता राजा कुशवाहा, पुष्पा राकेश सिंह, पद्मेश गौतम, प्रभात कुशवाहा के साथ सामाजिक आरटीआई एक्टिविस्ट शिवानंद द्विवेदी, गिरिजेश सिंह सेंगर, रामजीत सिंह किसान सभा, अमित सोहगौरा, ए एस द्विवेदी, प्रभात कुमार त्रिपाठी, बृजभान पटेल, बाबूलाल शुक्ला, प्राजल अग्निहोत्री, धीरू शुक्ला, सत्यधारी, रामानुज तिवारी, इंद्रजीत सिंह एवं गया प्रसाद मिश्रा, कमलेश तिवारी, अनिल उपकारी जिला पंचायत सदस्य,श्रीमती गुलबसिया वर्मा, प्रमोद कुमार जैशवाल, देवेन्द्र शुक्ला ,लालजी पांडेय,पवन दुबे,का संजय निगम, शुभम् उपाध्याय, पप्पू कनौजिया ओ,बी,सी महासभा,कमलेश तिवारी कृष्णा द्विवेदीआदि नागरिक गण मौजूद रहे।*

➡️✅श्रेय टीवी से रीवा जिला रिपोर्टर रीतेश तिवारी की ख़ास रिपोर्ट ✍️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks